नई दिल्ली। INTERESTING NEWS दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। उनकी बधाई पर एथलीट दिव्या काकरान ने कटाक्ष किया है।
नहीं की खिलाड़ियों की मदद – दिव्या
दिव्या ने ट्वीट किया, “मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री को तहे दिल से धन्यवाद। मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं। अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई न कोई मदद दी गई।”
मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेराआपसे एक निवेदन है की मै पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हू ओर यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हू परंतुअब तक मुझे राज्य सरकारसे किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई @ArvindKejriwal
— Divya Kakran Nayab Tehsildar (@DivyaWrestler) August 7, 2022
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई थी है। उन्होंने ट्वीट किया कि कुश्ती में विनेश फोगाट और नवीन कुमार को गोल्ड, दीपक नेहरा, पूजा गहलोट और पूजा सिहाग को कांस्य पदक मिला है। बॉक्सर मोहम्मद हसमुद्दीन और रोहित टोकस ने कांस्य पदक जीता है। पैरा-टेबल टेनिस में भविना पटेल ने गोल्ड और सोनलबेन पटेल ने कांस्य जीता है। सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।
कुश्ती में विनेश फोगाट और नवीन कुमार को गोल्ड, दीपक नेहरा, पूजा गहलोट और पूजा सिहाग को ब्रॉंज़, बॉक्सर मोहम्मद हसमुद्दीन और रोहित टोकस को ब्रॉंज़। पैरा-टेबल टेनिस में भविना पटेल को गोल्ड, सोनलबेन पटेल को ब्रॉंज़। सभी विजेता खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई। #CWG22 pic.twitter.com/O441yi3pj9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2022
पहले भी उठा था सपोर्ट नहीं मिलने का मुद्दा
दिव्या अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी हैं। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ चैम्पियशिप में मेडल जीते हैं। दिव्या ने 2018 में सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने खिलाड़ियों को जरूरी सपोर्ट नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि मैंने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीता था तो आपने कहा था कि भविष्य में मुझे और मदद मिलेगी, लेकिन बाद में मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया गया। अच्छा हुआ आप आज हमें बधाई और इनाम दे रहे हैं, लेकिन जब हमें सबसे ज्यादा जरूरत थी तब कोई सहयोग नहीं दिया गया।