मुम्बई। आज सोमवार यानी 6 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 310.00 अंक की तेजी के साथ 36331.42 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 100.15 अंक की तेजी के साथ 10707.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1136 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 797 शेयर तेजी के साथ और 276 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 63 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की तेजी के साथ 500.45 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 1,106.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 105.55 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 400 रुपये की तेजी के साथ 19,383.60 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनांस का शेयर करीब 50 रुपये की तेजी के साथ 2,981.65 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
आईटीसी का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 200.25 रुपये के स्तर पर खुला।
गेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 104.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचयूएल का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 2,164.50 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज ऑटो का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 2,922.00 रुपये के स्तर पर खुला।