नई दिल्ली , भारत के आईसीसी टूर्नामेंट में हार की असल वजह पता चल गई। टीम इंडिया के पास मध्यक्रम में कोई टिकाउ बल्लेबाज नहीं है जो अंत में भारतीय पारी को संभाल सके। इस बात को पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन भी मानते हैं। हुसैन का कहना है, भारतीय टाॅप आर्डर बहुत कम ही फ्लाॅप होता है, मगर जब वे सस्ते में आउट हो जाते हैं तो भारत की हार लगभग तय रहती। ऐसे में उनके पास प्लाॅन बी होना चाहिए।
2013 चैंपियंस ट्राॅफी में जीत के बाद भारत के हाथ एक भी आईसीसी ट्राॅफी नहीं लगी। 2014 में ICC वर्ल्ड T20 में युवी आखिर में फंस गए थे। तो वहीं 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और इंग्लैंड में 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के टाॅप ऑर्डर क्या फ्लाॅप हुए, भारत के हाथ से खिताब ही फिसल गया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है कि कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के सफेद गेंद में शानदार प्रदर्शन ने भारतीय थिंक टैंक को मिडिल ऑर्डर पर ज्यादा सोचने का अवसर ही नहीं दिया। मगर यह कभी-कभी गलत साबित हो जाता है। नासिर ने बताया, ‘हमने पिछले विश्वकप में इंग्लैंड में देखा। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में गेंद स्विंग हो रही थी। 20 रन के अंदर विराट और रोहित पवेलियन लौट चुके थे, ऐसे में आपका प्लान बी कहां हैं।’
भारतीय टीम सलेक्शन को लेकर नासिर कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि भारत ने बहुत कुछ अच्छा किया है, मुझे यकीन नहीं है कि चयन उनमें से एक है।’ मगर विश्वकप में नंबर चार पर एक बेहतर बल्लेबाज न होने के चलते स्थिति काफी बदल गई थी।