रायपुर। राजधानी रायपुर जो पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका था, अब तक यहां 427 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से दो की मौत भी हुई है, वहीं आज 12 नए मरीजों के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 210 पहुंच गई है।
इनमें से ज्यादातर मरीजों का उपचार एम्स में चल रहा है, तो बड़ी तादाद में लोग अंबेडकर और जिला अस्पताल के भरोसे हैं। पूर्व की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों के प्रतिशत पर गौर किया जाए, तो अनुपात काफी कमजोर साबित हुआ है। अच्छी बात यह है कि कोविड-19 से प्रदेश में मौतों की संख्या अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है।
कम्यूनिटी स्प्रेड का बढ़ा खतरा
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई प्रमुख जिलों में कम्यूनिटी स्प्रेड का खतरा मंडराने लगा है। इसमें बिलासपुर, राजनांदगांव और दुर्ग प्रमुखता से शामिल हैं। खासतौर पर रायपुर और बिलासपुर में कम्यूनिटी स्प्रेड के प्रकरण ज्यादातर सामने आ रहे हैं।
सतर्कता बरतने की जरूरत
प्रदेश की राजधानी रायपुर और बिलासपुर में जिस तरह से प्रकरण सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए यह अपील बेहद जायज है कि प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहने की आवश्यकता है। कम्यूनिटी स्प्रेड के चलते इस पर नियंत्रण नहीं रह गया है, लिहाजा अपनी सुरक्षा अब स्वयं के हाथ में है।