बिहार( bihar) में BJP और JDU का गठबंधन टूट चुका है। नीतीश कुमार बुधवार दोपहर 2 बजे एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 21 महीने में यह दूसरा मौका है जब वह सीएम पद की शपथ लेंगे। 17 साल में यह आठवीं बार सीएम( CM) बनेंगे, जो बिहार के इतिहास में रिकॉर्ड होगा।
Read more : Bihar Political Crisis : इस्तीफा के बाद अब कुछ देर बाद तेजस्वी संग बड़ा बयान देंगे नीतीश
मंगलवार शाम को नीतीश कुमार ( nitish kumar )ने राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी। नीतीश के साथ तेजस्वी यादव भी राजभवन में मौजूद थे। सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश और तेजस्वी ने राजभवन में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस( press conference) किया था। इस दौरान तेजस्वी भाजपा पर खूब बरसे।
शाम 4 बजे राज्यपाल( rajyapal) फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा
CM नीतीश कुमार ने मंगलवार शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा था। उस समय नीतीश ने 160 विधायकों के समर्थन की बात कहते हुए सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इसके बाद वे राबड़ी देवी के आवास पहुंचे, जहां उन्हें महागठबंधन का नेता चुना गया।
भाजपा-जदयू का 21 महीने पुराना गठबंधन टूटा
नीतीश( nitish) के इस कदम के बाद भाजपा ( BJP)और जदयू का 2020 में बना गठबंधन टूट गया है। इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश ने राजभवन में कहा था कि पार्टी के विधायकों और सांसदों ने एक स्वर में NDA से गठबंधन तोड़ने की बात कही है।