बलौदाबाजार। बारिश में जंगली इलाकों में गाज गिरने की घटनाएं आम हैं। झमाझम बारिश के साथ गाज ने कहर बरपाया। छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम( weather) ने कहर बरपाया है। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। बता दें कि यह पूरा मामला बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा का है, जहां खेत में काम करने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।
Read more : इजरायल ब्रेकिंग न्यूज़ : गाजा स्थित आतंकवादियों के बीच हवाई हमला, मारे गए 51 लोग
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार( balodabazar) के ग्राम रिसदा में रहने वाला किसान अपने खेत में काम करने के लिए गया हुआ था। उसी बीच वह आकाशीय बीजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम नंदकुमार खुंटे है, जिसकी उम्र 48 साल है। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस( police) मर्ग कायम कर जांच मे जुटी गई है।