Uttar Pradesh : यूपी के देवरिया (Deoria)के रामपुर कारखाना (Rampur Factory)क्षेत्र के रहने वाले शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी (Ramchandra Vidyarthi) 14 अगस्त 1942 को महज 13 साल की उम्र में कचहरी पर तिरंगा फहराया और पुलिस (police)की कार्रवाई में शहीद हो गए । उस समय वह कक्षा सात के छात्र थे। आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) पर देवरिया(Deoria) के एक प्राथमिक विद्यालय (an elementary school)के शिक्षक और छात्रों ने रामचन्द्र विद्यार्थी पर फिल्म बना डाली है। फिल्म का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी हो गया है। फिल्म रविवार को रामचंद्र विद्यार्थी(Ramchandra Vidyarthi) की पुण्यतिथि (death anniversary)पर रिलीज करने की तैयारी है।
बमुश्किल 10 हजार रुपये की लागत से तैयार 30 मिनट की इस फिल्म में छात्र, शिक्षक, रसोइयों और बीईओ ने अभिनय किया है। फिल्म की पटकथा प्रधानाध्यापक भोला चौधरी ने लिखी है। यही नहीं उन्होंने निर्देशन के साथ फिल्म में अभिनय भी किया है।
भोला पटकथा लेखन के लिए राज्य स्तर पर विभागीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किए जा चुके हैं। उन्हें फिल्म बनाने का ख्याल बीते अप्रैल माह में आया। इसके बाद पटकथा तैयार करने के साथ ही बच्चों केा प्रशिक्षित करने में जुट गए। फिर पुराने मकान, वैसे ही कपड़े आदि की तलाश पूरी होने पर शिक्षक की पूरी टीम ने इस पर काम करना शुरू किया।
इस फिल्म में बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। सोशल मीडिया पर जारी प्रोमो में भोजपुरी संवाद, गीत, कुर्ता, भगही जैसे परिधान, खपरैल, ढिबरी, झोपड़ी, बाईस्कोप लोगों को उस दौर की याद दिला रही है।
कम संसाधन में तैयार हुई है यह फिल्म
भोला चौधरी ने बताया कि बच्चों से लेकर मजिस्ट्रेट तक की वेशभूषा के लिए पुराने तरीके के कपड़े का उपयोग किया गया है। उनके अनुसार पूरी फिल्म मोबाइल एप के जरिए बनायी गई है। जिसके लिए रामचन्द्र विद्यार्थी के गांव, उनके विद्यालय आदि जाकर जानकारियां जुटायी गयीं। इस फिल्म में तीन गीत भी हैं।
पांचवीं का छात्र प्रियांशु बना है रामचन्द्र विद्यार्थी
पांचवीं में पढ़ने वाला दस साल के प्रियांशु ने फिल्म में रामचन्द्र विद्यार्थी की भूमिका निभाई है। प्रियांशु ने बताया कि वह शहीदों के बारे में तो जानता था पर अपने ही गांव के पास के शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी को नहीं जानता था। इस फिल्म में अभिनय कर वह अपने क्षेत्र से शहीद को जान पाया है। प्रियांशु फिल्म को देखकर काफी रोमांचित है।
अभिनय में इनका है योगदान
खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहित कुमार पाण्डेय, प्रधानाध्यापक भोला चौधरी, शिक्षक श्रीराम गुप्ता, अरविन्द राय, रसोइया बुधिया देवी, छात्र प्रियांशु चौहान, यशोदा देवी अभिभावक, सफाईकर्मी विनोद कुमार आदि ने फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म में अपने स्वर से सुधीर तिवारी, भोला चौधरी, अरविन्द कुमार राय ने जोश भर दिया है।
देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बारे में बच्चों के जरिये जानने का अवसर मिलेगा। इस फ़िल्म के जरिये परिषद के शिक्षक तथा बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित होगी। यह एक सराहनीय पहल है।