Dongargarh News : 15 अगस्त सोमवार (monday)को जहां एक ओर धर्मनगरी डोंगरगढ़(Dharmanagari Dongargarh) के निवासी आजादी का अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom)मनाने में मशगूल थे। वहीं दूसरी ओर चोर अपनी चोरी की योजना तैयार करने में लगे हुए थे। जी हां डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे से उतरने वाले एक यात्री के जेब से रेड mi मोबाईल और नगदी चोरी होने की शिकायत जीआरपीएफ थाने में दर्ज कराई गई। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिलना कुर्रे एवं उप पुलिस अधीक्षक ए सेन अख्तर (A. Sen Akhtar)रेल पुलिस के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में जीआरपीएफ व आरपीएफ (GRPF and RPF)के द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपी रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विकास पासी एवं एक अपचारी बालक के कब्जे से मोबाईल, 600 रूपए नगद जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रेल्वे न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में जीआरपीएफ थाना प्रभारी डी कुर्रे, रेशमलाल साहू, अखिलेश कुमार सहित अन्य स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।