Raipur News : हिंदू पंचांग (Hindu calendar)के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami)का त्योहार भाद्रपद मास (Bhadrapada month)के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल मनाई जाती है। इस बार आगामी 19 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। 19 अगस्त (19 August)के ही दिन दही हंडी लूट प्रतियोगिता इस बार सप्रे स्कूल मैदान की बजाय प्रसिद्ध रावण भाठा दशहरा मैदान(Ravana Bhatha Dussehra Ground), नया बस स्टैंड के पास रायपुर में होगी। आयोजन समिति के संयोजक सच्चिदानंद उपासने और अध्यक्ष माधव लाल यादव (Madhav Lal Yadav)ने बताया कि जन्माष्टमी पर होने वाली दही हांडी लूट प्रतियोगिता जिसमें क्रेन मोटर की सहायता से लटके हुए मटकी को 25 फीट की ऊंचाई पर 15 फीट की ऊंचाई पर और 11 फीट की ऊंचाई पर 3 वर्गों में महिला पुरुष लड़के लड़कियां तोडेंगे जिसके लिए उन्हें ₹31000 हजार ₹15000 हजार और ₹11000 हजार रूपये के नगद पुरस्कार और शील्ड दिए जाएंगे। दही हांडी हेतु गोविंदा मंडियों का पंजीयन प्रारंभ हो चुका है साथ ही यादव नृत्य दल ,शौर्य प्रदर्शन करतब अखाड़ा दलों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है लड़के और लड़कियों गोविंदा मंडलियों को अग्रिम पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 95750 03333,पर संपर्क कर सकते हैं और सीधे प्रतियोगिता स्थल पर भी पंजीयन की सुविधा रहेगी।
श्रीकृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का होगा आयोजन
दही हंडी प्रतियोगिता में इस बार छोटे बच्चे अर्थात 5 से 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए श्रीकृष्ण बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है इस हेतु उन्हें दोपहर 1:00 बजे प्रतियोगिता स्थल रावण भाटा दशहरा मैदान में आना होगा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मैं भाग लेने वाले बच्चों को अग्रिम पंजीयन के मोबाइल नंबर 9685116123 पर करा सकते हैं और उन्हें सीधे कार्यक्रम स्थल में भी पंजीयन की सुविधा रहेगी। बच्चों को अपने घर से तैयार होकर आना होगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम ₹3100 रुपए नगद द्वितीय ₹2100 और तृतीय पुरस्कार ₹1100 रुपए नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
also read : Raipur News : धरमजयगढ़ से हाटी मार्ग का शीघ्र होगा पुनर्निर्माण
19 अगस्त की मध्य रात्रि मे थाना सिटी कोतवाली के कारागृह में होगा भगवान का जन्म
समिति के अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि थाना सिटी कोतवाली के बंदी गृह में मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होगा इस हेतु समिति की हेमलता यादव देवकी और सुनील यादव वासुदेव का रूप धारण कर हथकड़ियों में बंधे होंगे और भगवान के जन्म पश्चात कारागार का द्वार खुल जाएगा और पहरेदार मदहोश होने का अभिनय भी उक्त अवसर पर करेंगे इस बार कंस की सशक्त अभिनय मेरी स्वामी भूमिका निभाएगी।