बालोद । जिले के अर्जुन्दा नगर पंचायत में सब्जी व्यवसायी सोनकर परिवार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने डंडे व तलवार लेकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाया और जमकर मारपीट की है। इस हमले में दो पुलिस वाले बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायल पुलिस कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, और डीएसपी दिनेश सिन्हा बालोद से अर्जुंदा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उन्होंने ली है।
देशभर में लाॅक डाउन है, इसके बाद भी कुछ लोग निर्देशों के खिलाफ जाकर आदेश के विपरीत मनमानी कर रहे हैं। इधर, सरकार और कलेक्टर ने लाॅक डाउन के परिपालन की जिम्मेदारी पुलिस विभाग के हवाले कर दी है। दिन-रात सड़कों, चैक-चैराहों और गली-मोहल्लों में पुलिस के जवान तैनात हैं, ताकि निर्देशों का पालन होता रहे। इसके बावजूद लोग लाॅक डाउन को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि सब्जी कारोबारी सोनकर परिवार के साथ भी पुलिस वालों की इसी बात को लेकर बहस हुई थी। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी मानते हुए सोनकर परिवार को किसी बात के लिए मना किया, जिस पर पूरा परिवार पुलिस वालों पर हमला कर बैठा । बहरहाल इस मामले की जांच पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कर रहे हैं, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।