जगदलपुर :- शंकर सेवा संघ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा हर्षोंल्लास व भक्तिभाव से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व प्रतापगंज स्थित श्री शंकर देवालय प्रांगण में मनाया जा रहा है |
गुरूवार की मध्य रात्रि भगवान का श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया | मंदिर प्रांगण में आकर्षक झांकी बनायी गयी है और बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित की गयी है | आगामी 24 अगस्त तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव में भजन कीर्तन सहित विविध कार्यक्रम निरंतर होंगे |
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा परंपरागत रूप से हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है | 24 अगस्त को बाल गोपाल की छठी होगी व नंदलाल यशोदा नंदन को 56 भोग चढ़ाया जायेगा |
समाज के अध्यक्ष आलोक अवस्थी ने बताया कि श्री कृष्ण का जन्मोत्सव भगवान की छठी तक उमंग उल्लास संग मनाया जाता है | समाज संगठित हो,हम सभी अपनी जड़ों से जुड़े, इस हेतु सतत प्रयास व कार्य सामाजिक स्तर पर प्राथमिकता से किये जा रहे हैं |
श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर समाज के सदस्यों में राजेन्द्र शुक्ला, रमेश बाजपेयी,शैलेन्द्र तिवारी, राम रजनीश बाजपेयी, सचिव संतोष शुक्ला, वेदांत दीक्षित,आशुतोष त्रिवेदी, मोन्टू शुक्ला, शीतल अवस्थी, जीतेन्द्र तिवारी,अनुज बाजपेयी,आशुतोष बाजपेयी, सूरज मिश्रा आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्य शामिल थे |