टीम इंडिया( team india) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से जीत( win) हासिल की। इसी के साथ भारतीय टीम( indian te am) ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 38.1 ओवर में सिर्फ 161 रन के स्कोर पर ऑलआउट( all out) कर दिया था।
Read more : SPORTS NEWS : धोनी की बढ़ी मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट ने पैसे के लेन-देन में भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
जिम्बाब्वे ने दीपक हुड्डा को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। उन्हें सिंकदर रजा ने बोल्ड( bold) किया। शुभमन गिल चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। गिल ने 34 गेंदों पर 33 रन बनाए। उनका विकेट ( wicket)ल्यूक जॉन्गवे ने लिया।ईशान किशन तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने 13 गेंद पर 6 रन बनाए। उनका विकेट( wicket) भी जॉन्गवे ने लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-( playing eleven)
भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।
जिम्बाब्वे: ताकुडवनाशे काइटानो, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
2015 और 2016 में दोनों टीमों ( team)के बीच खेली गई
आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत( india) को वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं। पहले वनडे मैच( match) में टीम इंडिया ने 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था।