Tilda-Navra News : तिल्दा पुलिस (Tilda Police)और कालेज की छात्रा गुंजन वर्मा (Gunjan Verma)और वालेंटियर्स टीम ने हाईटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड सरोरा (Hitech Power And Steel Limited Sarora) के एडीएम भवन (ADM Bhawan) में स्टाफ एवं कर्मचारियों को सुनो रायपुर के तहत साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी दिया। ऑनलाइन पैमेंट्स और ई-कॉमर्स (e-commerce) के बढ़ते दौर में लोगों का साइबर स्मार्ट होना बेहद जरूरी है। कई बार लोग साइबर ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गवां देते हैं लोग साइबर ठगों के जाल में फंसने से बच सके, इसलिए साइबर सेल लगातार शहर और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल-कॉलेज, कंपनियों, फैक्ट्रीज और अस्पतालों, ग्राम पंचायतों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर चौपाल का आयोजन कर रही है, जहां बड़ी संख्या में लोगों को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स दिए जा रहे हैं। स्कूल-कॉलेज में जाकर वालेंटियर्स छात्र-छात्राओं को ठगों से सतर्क रहने के गुर सिखा रहे हैं. साथ ही, साइबर सेल के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज से जुड़कर लाइव सेशन के जरिए भी साइबर एक्सपर्ट लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देकर बचने के तरीके बता रहे हैं।