रायपुर। RAIPUR NEWS भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे (Mrityunjay Dubey) ने नगर निगम की सामान्य सभा बुलाने की माँग महापौर और सभापति से की है। प्रवक्ता दुबे ने बताया कि बजट की सामान्य सभा हुए पूरे 5 माह बीत गए हैं और कांग्रेस की महापौर परिषद सदन में जनहित के विषयों में जवाब देना होगा, इस कारण सामान्य सभा की बैठक आहूत करने से सभापति को रोक रही है। इसके साथ ही मृत्युंजय दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आज पूरे शहर को अमृत मिशन जल योजना (Amrit Mission Jal Yojana) के नाम पर गली मोहल्ले से लेकर मुख्य मार्गों को खोद दिया गया है, मुख्य सड़कों में, चौक चौराहों में, गलियों में गढ्ढों के कारण आम जनता दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। आज यदि सामान्य सभा आहूत की जाती है तो सदन में महापौर को जवाब देना पड़ेगा।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने बताया कि पिछले 1 माह से अमृत मिशन के ठेकेदार ने काम बन्द कर दिया है क्योंकि अमृत मिशन जल योजना में 40% राशि केन्द्र सरकार , 34% राशि राज्य सरकार और 26% राशि नगर निगम को करना है। आज नगर निगम की माली हालत इतनी खराब है कि महापौर उस 26% राशि का भुगतान अमृत मिशन जल योजना के ठेकेदार को नही कर पा रहे हैं इसलिए काम बन्द हो गया है। नगर निगम के महापौर तत्काल सामान्य सभा की बैठक आहूत करें जो हर 2 महीने में होनी चाहिए। आज 5 माह बाद भी वो बैठक बुलाने से डर रहें हैं। आज विकास कार्य ठप्प है, 70 वार्ड में 4 – 4 माह से सफाई ठेकेदारों का भुगतान नही हो पा रहा है। जोन और वार्डों के सफ़ाई कार्य मे लगे JCB और ट्रेक्टर ट्राली का भुगतान 4 – 4 माह से नही हुआ है, यह नगर निगम की वित्तीय स्थिति है इसलिए तत्काल नगर निगम के पार्षदों की सामान्य सभा की बैठक बुलाना आवश्यक है ।