जगदलपुर :- शहर के ठाकुर अनुकूल देव वार्ड स्थित सीमांचल नगर में स्थापित हो रहे भगवान गंगाधर शिव की विशाल प्रतिमा के साथ ही श्री नर्मदेश्वर शिव की स्थापना का पांच दिवसीय भव्य अनुष्ठान 22 अगस्त से प्रारंभ होगा इसमें सोमवार 22 अगस्त को दोपहर 11:40 बजे से काया शुद्धि अंकुरारोपणम और मंडललादि करणम के साथ भव्य अनुष्ठान की शुरुआत होगी
दूसरे दिन मंगलवार 23 अगस्त को सुबह 8:55 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी समाजों के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे भव्य कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सीमांचल नगर में विसर्जित होगी इसके बाद यहां सूर्य पूजा गो पूजन मंडप संस्कार ज्ञान मंडप देवता स्थापनम अग्नि स्थापन के साथ दूसरे दिन का अनुष्ठान संपन्न होगा
तीसरे दिन बुधवार 24 अगस्त को सुबह 7:00 बजे से सूर्य नमस्कार गो पूजन ज्ञान मंडप पूजन देवता अधिवास महास्नान आवाहित ज्ञान मंडप देवता होम के बाद श्री नर्मदेश्वर शिव का नगर भ्रमण होगा श्री नर्मदेश्वर शिव का नगर भ्रमण दोपहर 12:30 बजे ते माई दंतेश्वरी मंदिर से हाटकचोरा तक होगा
इस बीच माई दंतेश्वरी मंदिर से शुरू होने वाली शोभायात्रा भगवान जगन्नाथ मंदिर होते हुए माता मावली मंदिर से गोल बाजार चौक के रस्ते एसबीआई चौक सिटी कोतवाली तिराहा के बाद झंकार चौक पहुंचेगी यहां से शहीद पार्क तिराहा से लक्ष्मी सो मिल होते हुए
जलाराम मंदिर के रास्ते कोसा सेंटर के सामने से कुमारपारा चौक से भवानी चौक एनएमडीसी चौक होते हुए आनंद ढाबा चौक से ज्योति नर्सरी रोड से होते हुए शोभा इसके बाद कीर्तन रात्रि देवता पीठ न्यास के बाद शाम 6:30 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा यात्रा मंदिर तक पहुंचेगी
गुरुवार 25 अगस्त को सुबह 7:52 बजे सूर्य नमस्कार के बाद 8:55 बजे वह पूजन 9:30 बजे से ज्ञान मंडप पूजा 10:30 बजे और विभिन्न पूजा की जाएगी
शुक्रवार 26 अगस्त को दोपहर 12:00 बजे महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा इस भव्य अनुष्ठान में समाज के सभी लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है