बलरामपुर। बलरामपुर जिले के जंगल ( forest)मे बाघ ने दो दिनों के भीतर 6 मवेशियों को अपना शिकार बनाया है और 4 मवेशी बाघ के शिकार में घायल हुए है। जिसके बाद अब ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं सूचना पर वन विभाग( forest team) की टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जंगल के अंदर नहीं जाने के लिए मुनादी भी करवा रही है तथा बाघ के मूमेंट पर अपनी नजर बनाए हुए है।
Read more : BALRAMPUR ACCIDENT : कुंए में गिरा ऑटो, हादसे में दो की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के अलका गांव से लगे हुए जंगल का है। जहां पर दो दिन के भीतर 6 मवेशियों को बाघ ने अपना शिकार बनाते हुए 4 मवेशियों को घायल किया है।जिसके बाद से आप पास के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन वन मंडला अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मवेशियों को चराने के लिए जंगल ले जाया गया था। लेकिन अचानक बरसात की वजह से ग्रामीण अपने मवेशियों को जंगल मे ही छोड़ कर आ गए थे। जिसके बाद बीस इक्कीस की दरमियानी रात बाघ ने 4 मवेशियों को मार दिया और 3 मवेशियों को घायल किया था।