दिमाग की कसरत करते हैं? अरे चौंकिए नहीं, सच में क्या आप मेंटल एक्सरसाइज करते हैं? शरीर ( body)को फिट रखने के लिए तो लोग तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन दिमाग को फिट तंदरुस्त रखने के बारे में भूल जाते हैं. खैर कोई नहीं, हम आपके दिमाग की कसरत कराते हैं
Read more : Optical Illusion News : इस तस्वीर में छुपे है कुल 5 चेहरे, तेज़ नज़र वाले भी खा जाएंगे धोखा !
उल्लू को दिन की अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट( clear) दिखाई देता है. वो अपनी गर्दन पूरी घुमा सकता है उसके कान बेहद संवेदनशील होते हैं. रात में जब उसका शिकार (जानवर) हल्की सी भी हरकत करता है तो उसे पता चल जाता है और वह उसे दबोच लेतालेता
कुछ प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया
उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखूनों-वाली चार-चार अंगुलियां होती हैं, जिससे उसे शिकार को दबोचने में काफी सुविधा होती है. उल्लू लगभग दुनिया के हर हिस्से में पाया जाता है. कुछ प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया है. प्राचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वह उल्लू का रूप धरकर पृथ्वी पर आते है।
इस तस्वीर में मिलेगा सही जवाब( correct)
अगर आप अब भी उल्लू के खिलौनों में सचमुच के उल्लू को नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको बताते हैं कि ये कहां पर है. नीचे दी गई तस्वीर में आपको इसका जवाब मिलेगा।