रायपुर . राजधानी में हिस्ट्रीशीटर सलमान ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात हुई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, घटना के वक़्त वहां मौजूद कॉलोनी के लोगों ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. जिसमें युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया जा रहा है.
पुलिस ने बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड में कल देर रात हुई चाकूबाज़ी के आरोप में 1 नाबालिक समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। आरोपियों ने विनेश शेन्द्रे की हत्या करने की नियत से उसके शरीर पर चाकू से वार किए थे। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने गिरफ्तारी की। पुलिस ने शातिर निगरानी बदमाश सलमान गिड्डी, साहिल शेख, भीष्म नारायण शर्मा, नितई मण्डल, सैय्यद नासिर, संतोष ध्रुव समेत एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दे की घटना कल देर रात को मामूली विवाद को लेकर हुई थी। विवाद इतना बढ़ा की हिस्ट्रीशीटर सलमान गिट्टी, विनय शर्मा, राजा शर्मा और प्रमोद तिवारी ने विनेश सेन्द्रे नाम के युवक को चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया था।
य
इस मामले में मुजगहन थाना प्रभारी आरएन पांडेय के मुताबिक बीती रात निगरानी बदमाश सलमान गिट्टी, राजा शर्मा, पंकज तिवारी और विनय शर्मा देर रात बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी गए हुए थे। इसमें से आरोपी राजा शर्मा कोतवाली इलाके का हिस्ट्रीशीटर रवि साहू का भांजा है। बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विनेश सेन्द्रे से आरोपियों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद सभी आरोपी वहां से चले गए। कुछ देर बाद आरोपी फिर वापस आ गए और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुछ घंटे पहले हुए विवाद के चलते विनेश सेन्द्रे को चाकू मार दिया। चाकू के हमले से विनेश सेन्द्रे घायल हो गया है. मामले में पुलस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमे एक नाबालिक भी शामिल है।