सुकमा / बस्तर संभाग मुख्यालय के मेटावाड़ा के पास हुए सड़क हादसे में मृत पांच युवकों को जिला मुख्यालय में सर्व धर्म समाज ने रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर व नगर के बस स्टैण्ड परिसर में प्रदर्शन कर परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सुकमा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में सर्व धर्म समाज के लोगों ने वर्तमान परिवहन व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
उन्होंने सात सूत्रीय मांग रखी हैं, जिसमें लंबी दूरी की यात्री बसों में नियमित रूप से दो वाहन चालक की व्यवस्था किया जाये, बसों में स्पीड कंट्रोलर लगाया जाये, बसों में सीसीटीवी कैमरा के साथ किराया सूची अनिवार्य रूप से लगाये जाने की मांग की गई है, साथ ही समाज के लोगों ने बस चालकों की जांच के लिए हर 100 किमी पर जांच केन्द्र स्थापित करने और 12 वर्ष पूर्ण हो चुके बसों को कंडम घोषित करने की मांग की है।
इस दौरान रोहित चाण्डक, संजय सोढ़ी, दुर्गेश राय, फारूख अली, कसीमुद्दीन खान, मो अयान, इरशाद खान, खालीद, राजेश नाग, शेख सादीक सहित बड़ी संख्या में सर्व धर्म समाज के लोग मौजूद रहे।बस्तर संभाग में इन दिनों बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लेकर आम जनता में जागरूकता आ रही है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे बस्तर संभाग में लोग लामबंद हो रहें हैं।