जगदलपुर :- शहर के लोगों को अब बिजली बिल की तरह पानी का बिल भी अदा करना होगा।
दरअसल शहर में अमृत मिशन के तहत पेयजल सप्लाई का काम जिन वार्डों में पूरा हो चुका है वहां पर मीटर लगाने का काम चल रहा है।
पहले इस योजना के तहत लोगों के घर तक नया कनेक्शन पहुंचाया गया और अब मीटर लगाए जा रहे हैं। नगर निगम की तरफ से अमृत मिशन के नोडल अधिकारी एसबी शर्मा ने बताया
कि योजना के तहत शहर के वार्डों को चार जोन में बांटकर काम किया जा रहा है। एक जोन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जहां काम पूरा हुआ है उनमें शांतिनगर, राजीव गांधी वार्ड, बलीराम कश्यप वार्ड, संजय गांधी वार्ड समेत अन्य वार्ड शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि १० सितंबर तक मीटर लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पानी सप्लाई की पहली टेस्टिंग होगी। सब कुछ ठीक रहा तो फिर सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
योजना का काम देख रही एजेंसी ने पहले चरण का काम पूरा कर लिया गया है। एजेंसी के मुताबिक जिन वार्डों का काम अभी पूरा हुआ है उन्हें पहले चरण में इसलिए रखा गया क्योंकि वहां चुनौतियां ज्यादा थीं। संकरी गलियों और ऊंचाई वाले इलाकों में काम करना मुश्किल था। इसलिए पहले चरण में ऐसे ही वार्डों का काम पूरा किया गया है।