AM/NS इंडिया द्वारा, ऊर्जा और लॉजिस्टिक सप्लाई चेन का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें हाजिरा के कैप्टिव पोर्ट, पावर प्लांट और ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं। यह अधिग्रहण कंपनी के लांग टर्म स्टील उत्पादन क्षमता विस्तार करने की योजनाओं के मददेनजर किया जा रहा है।
आर्सेलर मित्तल एवं निप्पॉन स्टील विश्व के दो लीडिंग स्टील उत्पादकों के जाइन्ट वेंचर जिसका नाम AM/NS इंडिया है के द्वारा एस्सार समूह के भारत में स्थापित इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे बंदरगाह, बिजली सयंत्र और लॉजिस्टिक चेन सप्लाई का अधिग्रहण किया गया है। इस अधिग्रहण की अनुमानित मूल्य करीब 2.4 बिलियन डॉलर है जिसकी पूरी रकम AM/NS इंडिया द्वारा चुकायी जाएगी।
अधिग्रहण में कैप्टिव परिसंपत्तियाँ जैसे गुजरात, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बन्दरगाह इत्यादि शामिल हैं के साथ ही AM/NS इंडिया के स्टील उत्पादन से सम्बद्ध एसेट शामिल हैं।
सौदे के तहत पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी भारत में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण गुजरात, विशाखापत्तनम और पारादीप में स्थित बन्दरगाह में का पूर्ण स्वामित्व AM/NS इंडिया के पास होगा, जिसके तहत AM/NS इंडिया इन बन्दरगाहों में विनिर्माण की सुविधाओं के साथ-साथ कच्चे माल और तैयार माल की आवाजाही के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी और सप्लाई चेन की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। गुजरात के हजीरा में बिजली और ट्रांसमिशन सम्पत्तियों के अधिग्रहण से लागत प्रभावी और दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति एवं ऊर्जा दक्षता को सुनिश्चित किया जाएगा।