नई दिल्ली। भारतीय सेना के अधिकारियों और सैनिकों को फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही 89 अन्य ऐप की भी एक लिस्ट जारी की गई है जिन्हें मोबाइल से अनइंस्टाल किया जाना है। आदेश के मुताबिक सभी को इसे 15 जुलाई तक पूरा कर लेना है। ये निर्णय सेना की संवेदनशील जानकारियों के लीक होने का हवाला देकर लिया गया है। सेना ने कहा है कि जिनके भी मोबाइल में फेसबुक, इंस्टाग्राम के अलावा ये 89 ऐप मिले तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि सैन्य अधिकारियों और सैनिकों पर इन ऐप्स के जरिए चीन और पाकिस्तान द्वारा ऑनलाइन निगाह रखने की घटनाएं बढ़ी हैं। गौरतलब है कि बीते नवंबर में सेना ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया था कि आधिकारिक कामों के लिए व्हाट्सअप का इस्तेमाल न किया जाए। साथ ही महत्वपूर्ण पदों पर मौजूद सेना के अधिकारियों से फेसबुक अकाउंट डीलीट करने को कहा गया था।
बैन उन्हीं ऐप्स पर जिनपर लगा है डेटा चोरी का आरोप
सेना ने उन्हीं ऐप्स को डिलीट करने को कहा है जिन पर कभी-न-कभी पर्सनल डेटा चोरी के आरोप लगे हैं। वह चाहे दुनियाभर में काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम ही क्यों ना हो। 2018 में ब्रिटेन की राजनीतिक परामर्शदाता कंपनी कैंब्रिज ऐनालिटिका ने यह कहकर पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी कि फेसबुक ने अपने 8 करोड़ 70 लाख यूजर्स का निजी डेटा अनुचित तरीके से साझा किया।
जानकारी के मुताबिक, सेना के आदेश में यह भी कहा गया है कि जवान अपने आर्मी बैकग्राउंड का जिक्र किए बिना वॉट्सऐप, टेलीग्रीम, सिग्नल, यू-ट्यूब और ट्विटर जैसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं।