Baloda Bazar News : बलौदा बाजार (Baloda Bazar) के कसडोल नगर (Kasdol Nagar) में नाबालिग बच्चो को घर मे रस्सी से बांध कर बेहरमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसमे बच्चो के नानी रामबाई राव ने कसडोल थाने में मारने वाले लोगों के ऊपर नामजद एफआईआर (FIR)दर्ज कराई है। जिसमे कसडोल पुलिस ने तीन आरोपी संजू साहू(Sanju Sahu), तारा चंद साहू(Tara Chand Sahu), राजू साहू (Raju Sahu)को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है की नाबालिग बच्चे सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे नगर के जिला सहकारी बैंक के पास स्थित संजू पान सेंटर में चोरी करने गुस्से थे। जिसे दुकान के अंदर सो रहे संजू साहू ने पकड़ लिया। जिसके बाद संजू साहू ने नाबालिग बच्चो को पकड़कर अपने घर ले गया जहां अपने साथियों के साथ बंधक बनाकर रस्सी से बांध कर मंगलवार की सुबह तक बेहरमी से पिटाई कर दिया। वही नाबालिग बच्चो की पिटाई के दौरान आरोपियों ने वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में साफतौर देखा जा सकता कि नाबालिग बच्चो की किस तरह से पिटाई कर रहे है।
वही कसडोल पुलिस ने चोरी के मामले पर तीन बच्चो को तो बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया मगर न्यायालय पेश करने के दौरान अपराधियों को पुलिस संरक्षण देते दिखे जहां अपराधी खुलेआम बिना पुलिस कर्मी के घूमते नजर आए एक आरोपी तो बिना पुलिस के थाना परिसर से बाहर चले गए और वहां से पुलिस मोटरसाइकिल में बैठे के ले गए। जबकि अन्य अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करती है तो हथकड़ी पहना कर ले जाती यहां तो उल्टा पुलिस आरोपियों को पनाह दे रही है ऐसे बड़ा सवाल पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़ा कर रही है कि आखिर में आरोपियों को पुलिस संरक्षण दे क्यो रही है।वही ये मामला तूल पकड़ते जा रहा है जिसमे महिला आयोग के अध्यक्ष तेज कुमार नेताम मामले की जांच करने कसडोल पहुँच रही है।