गुजरात ( Gujarat)के अंबाजी में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत( deaths) हो गई। एक तेज रफ्तार कार ने अंबाजी माता दर्शन करने जा रहे 14 श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इनमें 7 की मौत हो गई, जबकि 6 की हालत गंभीर है।
Read more : Accident News : अनियंत्रित होकर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, एक बच्चे की मौत, 16 लोग घायल
हादसे में बचे श्रद्धालुओं ने बताया कि कार बहुत स्पीड में सामने से आ रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और पैदल जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में आ पहुंची। 14 लोग कार की चपेट में आए। इसके बाद कार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई।
मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की सहायता की घोषणा करते हुए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि अरावली( aravali) जिले के मालपुर के पास अंबाजी दर्शन के लिए पैदल यात्रियों की घटना अत्यंत दुखद है। हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।
ऐसे हुआ हादसा( accident)
हादसे में 7 लोगों की जान लेने वाली इनोवा( inova car) कार का ड्राइवर 20 घंटे से लगातार गाड़ी चला रहा था। वह पुणे से उदयपुर जा रहा था और नींद पूरी न होने के चलते उसे झोंका आ गया। उसकी यही गलती इस बड़े हादसे की वजह बनी।