ब्रिटेन को पछाड़ भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उसके आगे अब सिर्फ अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं।भारत की बढ़ोतरी के साथ ब्रिटेन फिसलकर 6वें स्थान पर पहुंच गया है। भारत की जीडीपी ने बीते 20 साल में 10 गुना बढ़त दर्ज की है।
कोरोना महामारी की वजह से 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था एक पायदान नीचे खिसक कर छठे स्थान पर आ गई थी लेकिन महंगाई और आर्थिक झटके की वजह से ब्रिटेन एक बार फिर भारत से पिछड़ गया।ब्रिटेन के प्रमुख आर्थिक अनुसंधान संस्थान सेंटर फार इकोनॉमिक एंड बिजनस रिसर्च (सीईबीआर) की वार्षिक रपट में अनुमान जताया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2030 तक तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 के अंतिम तीन माह में ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। ये एनालिसिस अमेरिकी डॉलर पर आधारित है।अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार,भारत ने 2022 की पहली तिमाही में अपनी बढ़त हासिल कर ली है।चालू वित्त वर्ष की पहली पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 13.5 प्रतिशत रही। जबकि अप्रैल-जून तिमाही की चीन की वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रही है।
एक दशक पहले अर्थव्यवस्थाओं में भारत 11वें पायदान पर था। वहीं, ब्रिटेन 5वें पायदान पर था।