Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने नई शिक्षा नीति (new education policy) के अनुरूप 05 से 06 वर्ष आयु के बच्चों के लिए शुरू की गई हैं बालवाड़ियां(Kindergarten)। बालवाड़ी के माध्यम से सीखने के लिए प्रोत्साहित होंगे बच्चे। स्कूल के माहौल के लिए किया जा सकेगा बच्चों को तैयार। हर बालवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका (anganwadi helper) के अतिरिक्त संबद्ध प्राथमिक शाला के एक सहायक शिक्षक (assistant teacher) की भी होगी तैनाती। सहायक शिक्षक को हर माह मिलेगा 500 रुपए का मानदेय।
also read : Breaking News : वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान का शिलान्यास
बालवाड़ी में खेल-खेल में एवं रोचक तरीके से अध्यापन के लिए आंगनबाड़ी सहायिका एवं शिक्षकों को दिया गया है विशेष प्रशिक्षण। प्रत्येक बालवाड़ी के लिए बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, बच्चों के अनुकूल खेल सामग्री एवं प्रिंटरीच रंग-रोगन के लिए 01 लाख रुपए की है स्वीकृति। इस वर्ष 5173 बालवाड़ियां की गई हैं प्रारभ,आने वाले वर्षों में राज्य के सभी क्षेत्रों में चरणबद्ध रूप से खोली जाएंगी बालवाड़ियां।