Cyrus Mistry Death News : टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (ormer Tata Sons chairman Cyrus Mistry) की कल सड़क हादसे में मौत के बाद कई सवाल लोगों के मन में उमड़ रहे हैं.
लोगों को जानना है कि कैसे हादसा हुआ, कौन-कौन उस गाड़ी में सवार थे, कहां जा रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए. इन सभी सवालों के जवाब में पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ.
साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार ( Road Accident in Cyrus Mistry) तेज गति से सड़क पर फर्राटे भर रही थी, जिससे डिवाइडर जा टकराई. इतना ही नहीं, पीछे की सीट पर बैठे दोनों लोगों ने सीट बेल्ट भी नहीं लगा रखी थी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पालघर के चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार ने महज 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की. पुलिस का कहना है
कि CCTV फुटेज में दोपहर करीब 2.21 बजे पोस्ट के पास उनकी कार दिखाई दे रही है. हादसा दोपहर करीब 2.30 बजे सूर्य नदी पर बने पुल पर हुआ, जो चेक पोस्ट से 20 किमी दूर है.
इस सड़क हादसे में मरने वाले शख्स कोई आम इंसान नहीं, बल्कि देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी में से एक शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) से जुड़े साइरस मिस्त्री थे,
जो एक समय टाटा ग्रुप के चेयरमैन (chairman of Tata Group) भी थे. बताया जा रहा है कि उनके साथ में जो पीछे सीट पर बैठा था, वो साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का करीबी दोस्त जहांगीर दिनशॉ पंडोले (Jahangir Dinshaw Pandole) था.
कार कौन चला रहा था ?
- जब यह हादसा हुआ, तब मर्सिडीज की यह कार (MH 47 AB 6705) गुजरात से मुंबई Gujarat to Mumbai) जा रही थी.
- सूर्या नदी के पुल पर पहुंचते ही चरोटी के पास डिवाइडर से टकरा गई. कार अनाहिता पंडोले (driving Anahita Pandole) चला रही थी.
- बताया जा रहा है कि इस भीषण हादसे में पंडोले गंभीर रूप से जख्मी है.
- अनाहिता के साथ उनके पति डेरियस पंडोले को भी घायल अवस्था में वापी के रेम्बो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- कार चलाने वाली अनाहिता पंडोले पेशे से डॉक्टर हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में काम करती हैं.
- उसे वापी से मुंबई ले जाया जा रहा है और ब्रीच कैंडी अस्पताल में उसका इलाज होगा.
पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी में बताया कि घायलों को स्थानीय स्तर पर कासा के एक ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें वापी के रेम्बो अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते समय संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से जा टकराई.
बंद मर्सिडीज एयरबैग
- अनाहिता पंडोले कार में ड्राइवर की सीट पर थीं. सामने सह-यात्री सीट पर उनके पति डेरियस पंडोले बैठे थे.
- डिवाइडर से टकराने के बाद कार की आगे की सीट पर लगे दोनों एयरबैग सक्रिय हो गए और दोनों की जान बच गई.
- पिछली सीट पर बैठे सायरस मिस्त्री और जहांगीर दिनशॉ पंडोले की सीटों में एयरबैग लगे थे, लेकिन उन्हें एक्टिवेट नहीं किया जा सका.
- माना जा रहा है कि उनकी मौत का एक बड़ा कारण एयरबैग का न खुलना है.
धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे थे मिस्त्री
- साइरस मिस्त्री नवसारी के पास युदावाड़ा से लौट रहे थे. मुंबई में रहने वाले पारसी समुदाय का युदावाड़ा से बहुत करीबी रिश्ता है.
- वह एक पारसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि नवसारी का रिलेशन टाटा ग्रुप से भी है.
- इसके संस्थापक जमशेदजी टाटा मूल रूप से नवसारी के रहने वाले थे.
- दांडी समुद्र तट जहां महात्मा गांधी ने नमक आंदोलन किया था, वह भी नवसारी में आता है.
पारसियों में बड़ा नाम अनाहिता पंडोले
अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत कार्यरत ‘जियो पारसी’ संगठन की वेबसाइट के अनुसार डॉ. अनाहिता पंडोले पारसी समुदाय का जाना-पहचाना नाम हैं. जनवरी 2004 में, बॉम्बे पारसी पंचायत के सहयोग से,
उन्होंने पारसी महिलाओं के लिए एक प्रजनन परियोजना शुरू की. इस परियोजना का उद्देश्य पारसी समुदाय की घटती जनसंख्या की समस्या का समाधान खोजना है. इस परियोजना के तहत पारसी दंपतियों को सब्सिडी पर प्रजनन संबंधी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.