रायपुर। दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों का खौफ और सरकार की पुनर्वास नीति का असर दिखने लगा है। 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।
इनमें तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सभी नक्सलियों ने कुआकोंडा में एसपी और कलेक्टर के सामने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया है।
आपको बता दें कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का भी असर है जो माओवादियों को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया है।