Brahmastra Advance Booking: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) अपनी अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में हैं. अयान मुखर्जी की ये फिल्म इंडिया की पहली माइथोलॉजी और फैंटसी एंडवेंचर है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, काफी वक्त से फिल्म के बायकॉट की भी मांग की जा रही है लेकिन अब फिल्म की एडवांस बुकिंग ने साबित कर दिया है कि जिसे फिल्म देखनी है उसपर बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं पड़ने वाला. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) की एडवांस बुकिंग बता रही है कि शायद ये फिल्म बॉलीवुड में पड़े सूखे को खत्म कर सकती है.
इतनी है एडवांस बुकिंग
बीते शुक्रवार से ही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके बाद शनिवार को नॉर्मल और थ्रीडी शो भी बुक हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ब्रह्मास्त्र’ के ओपनिंग डे के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिक गए हैं. वहीं, एडवांस बुकिंग से इस मूवी ने पहले से ही 5.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इसमें अगर ब्लॉक सीट्स को जोड़ा जाए तो फिल्म ने 7.67 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है.
कार्तिक की फिल्म का टूटा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि इस साल कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की एडवांस बुकिंग अभी तक सबसे ज्यादा थी जिसने ब्लॉक सीट को जोड़कर 6.55 करोड़ रुपये बटोरे थे. अब ‘ब्रह्मास्त्र’ ने अपनी रिलीज से पहले ही 7.67 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अभी भी फिल्म की रिलीज में 3 दिन बाकी हैं. ऐसे में ये कलेक्शन बढ़ भी सकता है. वहीं, साउथ की ‘आरआरआर (RRR) और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) के हिंदी वर्जन को अलग कर दिया जाए तो बॉलीवुड की ओर से 2022 में सिर्फ कार्तिक आर्यन की मूवी ‘भूल भुलैया 2’ को ही बॉक्सऑफिस पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14. 11 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र 9’ सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं.