दलपत सागर एवं शुभलग्न वाटिका क्षेत्र से दिया गया था चोरी की घटना को अंजाम
03 मोटर सायकल बरामद
कार्यवाही थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्रान्तर्गत
दोनो किशोर बालक उडीसा दाबूगांव क्षेत्र से
जप्ती-03 मोटर सायकल (सीजी 27 एल 4166, सीजी 04 जे एल 2511, सीजी 17 केएन 5034)
घटना स्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की महत्वपूर्ण भूमिका
जप्तशुदा सम्पत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 1,20,000/-रूपये
JAGDALPUR DESK :- उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर में मोटर सायकल चोरी करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि शहर के अलग अलग क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट पा्रप्त हुई थी
जिन पर चोरी का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था। मामले में घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में मिले सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबीरों के माध्यम से माल मुल्जिम की पता तलास किया जा रहा था।
आज थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि कुछ संदेही दलपत सागर क्षेत्र में देखे गये हैं। सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु दलपत सागर की ओर रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर 02 व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ पर दोनो संदेही 18 वर्ष से कम किशोर बालक होना पाया गया
और दोनो उडीसा दाबूगांव क्षेत्र नवरंगपुर का होना बताये। जिनसे विधिवत पूछताछ करने पर जिन्होने दिनांक 19.06.2022 को शुभ लग्न वाटिका से मोटर सायकल सीजी 27 एल. 4166, दिनांक 17.07.2022 को दलपत सागर क्षेत्र से हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल सी जी 17 , के एन 5034, एवं दिनांक 01.09.2022 को दलपत सागर क्षेत्र से मोटर सायकल सीजी 04 जे.एफ. 2511 को चोरी करना स्वीकार किये हैं।
दोनो किशोर बालक के निशानदेही पर उक्त 03 नग मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है। दोनो किशोर बालकों के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय बोर्ड , ततपश्चात बाल संपेक्षण गृह भेजा गया है। मामले में जप्त शुदा मोटर सायकल की अनुमानित कीमत 1,20,000 रूपये आंकी गई है।
प्रकरण:-
01)- अप. क्र. 263/22 – सी.जी 17 के एन 5034
02)- अप. क्र. 314/22- सी.जी 04 जे एल 2511
03)- इस्तगाशा क्र. 02/22 – सी.जी 27 एल 4166
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साह
उनि – होरीलाल नाविक, रनेश सेठिया
सउनि – प्रेम पाणीग्राही
प्र.आर. – संजीव मिंज
आर – युवराज ठाकुर, प्रकाश नायक, भूपेन्द्र नेताम, हिमांशु यादव