जगदलपुर / 75 दिनों तक चलने वाले ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की दूसरी रस्म डेरी गडाई रस्म आज गुरुवार को विधि विधान के साथ सम्पन्न की गई,करीब छह सौ साल पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए पारम्परिक तरीके से इस रस्म को पूरा किया गया।
इसे भी पढ़िए जगदलपुर : पाट जात्रा पूजा विधान के साथ 75 दिवसीय बस्तर दशहरा 28 जुलाई से
विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की दूसरी रस्म डेरी गडाई की रस्म विधि विधान के साथ सम्पन्न की गई, करीब छह सौ साल पुरानी परम्परा का निर्वाह करते हुए पारम्परिक तरीके से इस रस्म को पूरा किया गया। ,इस रस्म को दशहरा समिति के उपाध्यक्ष सहित मांझी चालकी द्वारा पूरा किया गया।विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में विदेशी पर्यटकों को बुलाने के लिए भी विशेष तैयारी की जा रही है.आज से दो मंजिला विशालकाय रथ निर्माण का काम शुरू होगा.सूबे के मुखिया को बस्तर दशहरें का न्यौता दिए जाने की भी तैयारी की जा रही है.