रायपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति को भांपते हुए जेलों में कैद बंदियों की रिहाई पर भी फैसला शुरू हो गया है। रायपुर जिला न्यायालय ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए 90 विचाराधीन बंदियों को जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी विचाराधीन कैदियों का जमानत आवेदन और बंध पत्र न्यायालय में पेश किया, जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी ने स्वयं न्यायालय में उपस्थित रहकर कार्रवाई को पूरा कराया। जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल 90 विचाराधीन कैदियों की रिहाई के लिए जमानत प्रपत्र न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। हालांकि जेल में निरूद्ध कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है, जिस पर सरकार आगे निर्णय ले सकती है।