रायपुर। सीसीएन हैथवे मल्टीनेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों के खिलाफ करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। इस मामले में प्रबंधक अशोक अग्रवाल, संचालकगण अभिषेक अग्रवाल, दुलाल बैनर्जी, मयुर गोविंद भाई कनानी, सुधीर सरीन, संजय खन्ना, सुनील सेठी, मनीष कुमार जैन और राजेश कुमार मित्तल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर केबल फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. सुबोध कटियार ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी, कलेक्टर व एसएसपी को आवेदन देकर इनकी गिरफ्तारी की मांग की है।
फेडरेशन के अध्यक्ष कटियार ने अपने आवेदन में सभी उच्च पदस्थ लोगों को बताया है कि कंपनी ने प्रति उपभोक्ता प्रति बाॅक्स 1000 रुपए लिए जाने का निर्णय लिया था, लेकिन कंपनी के संचालक मंडल ने उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी करते हुए पुराने बाॅक्स को थमा दिया, जिसकी वास्तविक कीमत केवल 300 रुपए प्रति बाॅक्स थी। इस तरह से प्रति बाॅक्स 700 रुपए की धोखाधड़ी करते हुए हजारों की तादाद में बाॅक्स उपभोक्ताओं को थमा दिया और करोड़ों रुपए का सीधा-सीधा गबन किया।
यह भी जानकारी में लाया गया है कि कंपनी ने बगैर किसी सूचना के कंट्रोल रुम को बिलासपुर शिफ्ट कर दिया, जिसकी वजह से अब केबल नेटवर्क उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ा है, उनकी सिग्नल आपूर्ति बाधित हो रही है। वहीं छग के आॅपरेटरों पर सीसीएन का बाॅक्स लिए जाने दबाव बनाया जा रहा है। इसके अलावा सभी आॅपरेटरों का कमीशन भी रोक दिया गया है, जबकि कोरोना संकट की वजह से आॅपरेटर खुद भी हलाकान हैं।
फेडरेशन के अध्यक्ष डाॅ. कटियार ने इस मामले में तत्काल अतिमहत्पूर्ण निर्णय लेते हुए इन सभी को गिरफ्तार करने के निर्देश देने का आग्रह किया है, ताकि प्रदेश में केबल नेटवर्क को बहाल किया जा सके और मनमानी पर विराम लगाया जा सके।