Raipur Breaking(रायपुर) । : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना गुढियारी इलाके का है, बड़ा अशोक नगर स्थित दुर्गा चौक में पूर्व पार्षद बजरंग निषाद के छोटे लड़के छगन निषाद ने युवक सूरज साहू पर चाकू से हमला कर दिया। घटना सुबह 8.30 बजे की है। घायल युवक सूरज साहू का इलाज अंबेडकर अस्पताल में जारी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
गणेश विसर्जन के दौरान विवाद, चाकू से हमला करने वाला गिरफ्तार
इससे एक दिन पहले डीडीनगर थाने की पुलिस ने चाकू से हमला कर घायल करने वाले आरोपित आयुष्मान देवांगन उर्फ आशु को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चाकू भी जब्त किया गया है। पीड़ित मिथलेश यादव ने बताया कि वह शनिवार की रात 10 बजे नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश प्रतिमा को विर्सजन करने के लिए सदस्यों के साथ महादेवघाट ले जा रहा था। गणेश मंदिर रायपुरा पेट्रोल पंप के पास आरोपित आशु देवांगन और खगेश पाल के मध्य विवाद होने पर सुलझाने का प्रयास किया। इस पर आक्रोशित होकर आयुष्मान ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से पीठ और नाक पर हमला कर फरार हो गया।
रायपुर में बदमाश बेखौफ : राजधानी रायपुर में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. पुलिस के अभियान के बावजूद चाकूबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला माना थाना क्षेत्र का है, जहां माना बस्ती के पास एक युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे के रूप में हुई है. अज्ञात हमलावरों ने कमर के नीचे चाकू मारकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और फरार हो गए. लल्ला की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हुई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.