देशों में फैल चुके मंकीपॉक्स (monkeypox) प्रमुख लक्षण शरीर पर फफोले पड़ना है। इसके बाकी लक्षण फ्लू की तरह होते हैं। लेकिन, ई-क्लीनिकल मेडिसिन जर्नल( general) में प्रकाशित एक हालिया रिसर्च के अनुसार यह वायरस हमारे दिमाग को प्रभावित करने में भी सक्षम है।
Read more : Monkeypox: भारत समेत दुनियाभर में बढ़ रहे हैं मंकीपॉक्स के मामले, इस बीमारी के बारे में जानें 15 जरूर बातें
अब हालिया रिसर्च( research) में वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क पर मंकीपॉक्स के असर को जानने की कोशिश की है। उनके अनुसार मंकीपॉक्स से ग्रस्त 2-3% लोग गंभीर रूप से बीमार होते हैं और इन्हें दौरे (सीजर) और दिमाग में सूजन (इन्सेफेलाइटिस) होती है। इन्सेफेलाइटिस एक ऐसी कंडीशन है, जिसमें रोगी जीवनभर( life time) के लिए विकलांग हो सकता है।
विषय पर और रिसर्च की जरूरत
स्टडी में शामिल वैज्ञानिकों का कहना है कि सभी न्यूरोलॉजिकल और साइकाइट्रिक लक्षण मंकीपॉक्स( monkeypox) के संक्रमण के दौरान देखने को मिल रहे हैं। लेकिन, इनके पीछे वायरस ( virus) हाथ है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं की जा सकती।
लोग कंफ्यूजन, सिरदर्द के शिकार( headache)
इस स्टडी में मंकीपॉक्स पर हुई अन्य स्टडीज ( studies) डेटा का आकलन भी किया गया। हालांकि, इन शोधों में शामिल लोगों की संख्या कम थी। वैज्ञानिकों (scientist) मानें तो कुछ लोगों में कंफ्यूजन पाया गया।