धमतरी: नागेश तिवारी एंकर:- पाण्डुका क्षेत्र में आज सुबह से 3 दंतैल हाथियों का समूह धमतरी जिले से पैरी नदी को पारकर गांव से लगे जंगलों में वापस लौट आया है। आपको बता दे कि ये वही दंतैल हाथी है जिन्होंने 4 माह पूर्व इस क्षेत्र में भयंकर उत्पात मचाया था व लोगों के खलिहान में रखे अनाज को नष्ट कर दिया था। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की निगरानी कर रही है तो वही
आसपास के 11 गाँवो में अलर्ट जारी किया गया है।
वीवो:- पूरा मामला पाण्डुका वन परिक्षेत्र का है, जहा पर धमतरी जिला की ओर से जलकुंभी गांव के पास कुकदा
डेम के रास्ते पैरी नदी को पार कर तीन दंतैल हाथियों का समूह खेतो के रास्ते गांव से लगे हुवे जंगल मे प्रवेश किया है, वन विभाग पाण्डुका की टीम हाथी मित्र के साथ मौके पर मौजूद है वही आस पास के 11 गांवों में मुनादी कर अलर्ट जारी किया गया है कि ग्रामीण जंगल को ओर बिल्कुल भी ना जाये व अपने खेतों में भी अकेले काम करने ना जाये।