Breaking News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चपले भेंट मुलाकात में की बड़ी घोषणाएं ।
चपले में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School)
काली माता मेला के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु 10 लाख रूपए की स्वीकृति
पुलिस सहायता केंद्र चपले का पुलिस चौकी में उन्नयन।
कोतरा में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना
चपले में नवीन सामुदायिक भवन एवं पीडीएस भवन का निर्माण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसिया में सोनोग्राफी एवं सीटी स्कैन जांच की सुविधा।
खरसिया में बालक बालिक ओबीसी छात्रावास का निर्माण
नहरपाली समपार में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने चपले में देवारी तिहार के उपलक्ष में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के अंतर्गत तीसरी किस्त देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने किसानों से खेतों में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने के लिए आग्रह करते हुए कहा कि खरसिया, पुसौर में बहुत उपजाऊ जमीन है लेकिन रासायनिक खाद से उर्वरता समाप्त हो रही है। वर्मी कंपोस्ट के इस्तेमाल से जमीन की उर्वर क्षमता बढ़ रही है, इससे किसानों को ज्यादा उत्पादन मिल रहा है। रासायनिक खाद से जमीनें कड़ी हो रही हैं, जोतने के लिए ट्रेक्टर की क्षमता बढ़ानी पड़ रही है। रासायनिक खाद की कीमत भी बढ़ रही है, 8000 गौठानों में वर्मी कंपोस्ट बन रहा है, मतलब हर गौठान में खाद की फैक्टरी है, इसे हर गांव तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री से दादूराम चंद्रा ने कहा कि हम खेत में रासायनिक खाद डालकर परेशान हो गए हैं, एक खेत में वर्मी कंपोस्ट डाला तो फसल बहुत अच्छी हुई, टमाटर की फसल बहुत अच्छी हुई और मुझे लाभ मिला। मैने डेढ़ लाख रूपए की सेकेंड हैंड कार खरीदी है।