कानपुर। गैंगस्टर विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर इस वक्त पूरे देश में चर्चा जोरों पर है। कहीं पर उसकी मौत को लेकर मातम मनाया जा रहा है, तो देश के ज्यादातर हिस्सों में पुलिस के ऐसे एनकाउंटर को सराहनीय कदम बताया जा रहा है।
गैंगस्टर की माँ की माने तो उन्होंने यह तक कह दिया कि उनका विकास से कोई भी रिश्ता नहीं है। तो अब पिता ने भी एनकाउंटर को सही ठहरा दिया है। गांव वालों की माने तो विकास दुबे जल्लाद था वह अपनी और अपने आकाओं के लिए निर्ममता की सारी हदों को पार कर सकता था। आज उसका एनकाउंटर होना समाज प्रदेश और देश सभी के लिए बेहतरी का एक बड़ा कदम है।
विकास के एनकाउंटर को लेकर कई तरह के पक्ष सामने आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर लोगों का मानना है कि विकास जैसे मानवता के दुश्मनों का यही हाल होना चाहिए। हालांकि उसके चाहने वालों की भी संख्या कम नहीं है, जो लोग उसके रहमों करम पर पल रहे थे उन्हें लगता है कि विकास का एनकाउंटर किसी भी मायने में सही नहीं है, बल्कि उस गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए था फिर सजा चाहे जो भी होती।