Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को रायपुर से लगे चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने भागवत को मंदिर देखने को लिए आमंत्रित किया था।
छत्तीसगढ़ दौरे पर आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार को रायपुर से लगे चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर पहुंचे। उनके साथ संघ के प्रांत संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना और महानगर संघचालक महेश बिड़ला भी उपस्थित रहे। सीएम भूपेश बघेल के निमंत्रण पर मोहन भागवत कौशल्या मंदिर दर्शन करने को पहुंचे थे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान श्रीराम का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सीएम भूपेश बघेल ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि वहां पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को कौशल्या माता मंदिर, गोठान और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल देखने का निमंत्रण दिया था। सीएम भूपेश बघेल लगातार मीडिया में बयान देते रहे कि मैंने उन्हें आमंत्रित किया है, लेकिन उस तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है। सोमवार शाम को कांग्रेस शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अधिकृत रूप से जैनम मानस भवन में जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा था। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा कि हमने मोहन भागवत को माता कौशल्या मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया था। मुझे विश्वास है कि वहां पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी। मंदिर का नया स्वरूप, मां कौशल्या की ममता, भांचा राम की शक्ति का उन्हें एहसास हुआ होगा। इधर, आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि भागवत के मंदिर जाने का सत्तारूढ़ पार्टी के निमंत्रण से कोई लेना-देना नहीं है।