रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव से देश और राज्य में लाॅक डाउन किया गया है। लोग अपने घरों पर हैं, उनके राशन-पानी की व्यवस्था हो जा रही है, गरीब जरूरतमंदों के लिए सरकार और प्रशासन लगातार इंतजाम कर रही है, लेकिन गांव और शहरों में घुमने वाले निरीह और मूक पशु-पक्षी भूख और प्यास से तड़प रहे हैं। ऐसे में आमजनों को इनके भूख और प्यास का ख्याल रखना होगा। अपने लिए बनने वाले भोजन में आसपास में नजर आने वाले इन पशुओं और पक्षियों के लिए भी भोजन की व्यवस्था करें, ताकि भूख की वजह से तड़पकर इनकी मौत न हो जाए।
रायपुर सराफा एसोसिएशन ने ना केवल राजधानीवासियों से बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों से अपील की है कि जो लोग, जहां पर निवासरत हैं, वहां कोई भी पशु नजर आए, तो उसके लिए कम से कम दो रोटी खिलाएं। नजर ना भी आएं तो किसी काम में जाते वक्त अपने साथ कुछ खाद्य सामाग्री इन मूक प्राणियों के लिए अपने साथ रख लें, ताकि रास्ते में मिलने पर उन्हें खिलाया जा सके। या फिर अपने घरों के सामने इनके खाने की व्यवस्था करें। इससे इनकी भूख को मिटाने का इंतजाम हो जाएगा।
पशु-पक्षियों का भी रखें ख्याल…. रोटी अथवा खाद्य सामाग्री की करें व्यवस्था….. निरीह प्राणियों पर करें रहम…. सराफा एसोसिएशन ने की अपील
Leave a comment