जगदलपुर/बकावंड। करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावंड में हिन्दी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। 14-09-2022 दिन गुरुवार को स्कूल परिसर में हिन्दी दिवस मनाया गया।
करपावंड स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 14 सितंबर हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा का शुभारंभ हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध नाटककार, निबंधकार भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर विद्यालय में हिंदी के व्याख्याता ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने पखवाड़े भर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया की हिंदी दिवस की महत्ता पर ,
प्रचार – प्रसार पर, संवर्धन पर कक्षा छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच कविता ,कहानी ,नाटक ,उपन्यास ,एकांकी ,लघु कथा आदि अनेक विषयों पर स्वतंत्र लेखन और मंचन की बात बताई साथ ही यह भी बताया
कि पखवाड़ा के समापन अवसर पर हिंदी भाषा के प्रचार – प्रसार में योगदान देने वाले व कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
पखवाड़ा के शुभारंभ पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला ने भी हिंदी विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसके प्रचार-प्रसार और साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा सभी विद्यार्थियों को दिया।
विद्यार्थियों की ओर से कक्षा बारहवीं के छात्र दिनेश कुमार मौर्य ,जिज्ञास कुमार, ग्यारहवीं के छात्र सूरज, सोमारू राम मरकाम, दसवीं के छात्र भोलानाथ बघेल , जितेंद्र मौर्य, हिमांशु मौर्य, पवन नेताम, ओमप्रकाश बघेल , नितेश बघेल ने भी हिंदी दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखें।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता डॉ प्रमोद शुक्ला, कमलेश डेनजारे ,प्यारेलाल लहरें ,ऐश्वर्या डनसेना, मोरध्वज साहू ,नरेंद्र दीवान, सुभाष चंद्र साहू ,निशांत द्विवेदी ,विजय बोरकर ,कृष्णा डडसेना ,चैन सिंह भद्रे,टीजीटी हिंदी ललिता पांडे, प्रियंका राव ,सरस्वती मानिकपुरी ,वंदना यादव, गजेंद्र यादव ,हरीश बलिहार, यादराम मांडलेकर, सत्यदेव ठाकुर, कमलेश पिस्दा ,भोला शंकर गोड़ , रामधर नाग,भूषण कश्यप , महादेव नेताम एवं अन्य शिक्षक कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।