बिलासपुर bilaspur news : बिलासपुर रेल मंडल को बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की संस्कृति से कोई लेना देना नही है तभी तो ऐन त्यौहार के समय विशेष ट्रेनें चलवाने के बजाय ट्रेनों को एक के बाद एक रद्द कर यात्रियों को हलाकान कर रहा है।
जिन यात्रियों ने पितृ पक्ष दशहरा के लिए पहले से रिजर्वेशन करा रखा था उन्हें अब रिजर्वेशन कैंसल कराने चक्कर काटना पड़ रहा है।
लोगो का कहना है कि रेलवे अपने कोयले के कारोबार में मस्त है। वही रेलवे के अधिकारी जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन में दोहरीकरण व इलेक्ट्रानिक सिग्नलिंग के काम का हवाला दे रहे है।
इसके तहत बिलासपुर रेलवे मण्डल से परिचालन होने वाले 42 ट्रेनों को रद्द कर कइयों के मार्ग को डायवर्ट किया गया है। इस कार्य के पूर्ण होते ही ट्रेनों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आने का दावा किया जा रहा है।