पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 4 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो जारी कर 24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया। अगले हफ्ते लेवर कप उनका अंतिम एटीपी इवेंट( event) होगा। उन्हें ग्रास-कोर्ट के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है।
Read more : Sports News : इस मशहूर खिलाड़ी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, क्रिकेट के सभी प्रारूप से लिया संन्यास
41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट( emotional post) शेयर कर इस बात का ऐलान किया। उन्होंने 4 मिनट 24 सेकेंड के वीडियो( video) में अपने पूरे करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में बताया। फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडर ने कहा, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं।
2018 में जीता था आखिरी ग्रैंड स्लैम( grand slam)
फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। तब उन्होंने खिताबी मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को हराया था। उसी समय वह 20 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।
पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे
फेडरर पिछले माह सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस( tennis) खिलाड़ी बने थे। लगातार 17वें साल फेडरर ने यह कीर्तिमान हासिल किया था। उनकी कुल कमाई 90 मिलियन डॉलर (लगभग 718 करोड़ रुपए की रही है। उनकी ये कमाई एजेंट की फीस और टैक्स ( tax)को घटाकर है।