शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए पीएम मोदी( PM modi) उज्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी
Read more :Breaking News : PM Modi ने नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण, ‘कर्तव्य पथ’ का भी करेंगे उद्घाटन
दो साल बाद पहली बार एससीओ के शिखर सम्मेलन में नेताओं की व्यक्तिगत रूप से मौजूदगी दिखेगी। इसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति( president) शी जिनपिंग भी हिस्सा ले रहे हैं। पीएम मोदी सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। पुतिन और उज्बेक राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव सहित अन्य नेताओं से पीएम मोदी की बातचीत होगी।
एससीओ के प्रमुखों की 22 वीं शिखर बैठक में भाग लेंगे।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने गुरुवार (thrusday) मोदी की उज्बेकिस्तान यात्रा का विवरण साझा किया था। क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर वहां जा रहे हैं। वे समरकंद में एससीओ के प्रमुखों की 22 वीं शिखर बैठक में भाग लेंगे। शुक्रवार को वे इसे संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन में आमतौर पर दो सत्र होते हैं।