नपद अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत, कहा मरीजों को नही देखते है डॉक्टर, बुखार के पीड़ित मरीजों को इलाज के नाम पर छुआ भी नही
जगदलपुर :- मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में ड्रामा यूनिट की सौगात देने पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री से जनपद अध्यक्ष ने मेकाज के चिकित्सकों के द्वारा सही रूप से इलाज ना करने का आरोप लगाते हुए मरीजों से दुर्व्यवहार भी किये जाने की बात बताई, जहां स्वास्थ्य मंत्री ने इन शिकायतों पर डॉक्टरों को अमल करने की बात कही,
जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि अभी कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार को बुखार होने पर उसका इलाज कराने के लिए मेकाज लाये,
जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने मरीज को बिना छुए उसे पहले आँख का इलाज कराने की बात कही, इसके अलावा डॉक्टर को देखने की जब गुजारिश की गई तो उनका कहना था कि इस बात की शिकायत पीएम तक कर सकते हो,
मेकाज की व्यवस्था सही रूप से नही चल रही है, आये दिन मरीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है, इन सबके अलावा मरीजों को सही रूप से यहां दवाई तक उपलब्ध नही हो पाती है, जिसके कारण मरीजों को दवाई के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है
स्वास्थ्य मंत्री ने शिकायतों को सुनने के बाद मेकाज डीन डॉक्टर यूएस पैकरा व नए अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू को इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही,
इसके अलावा बस्तर में ना सिर्फ बस्तर के मरीज बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में मरीज आते है, वही शहर से सटे ओडिसा व कोरापुट से भी मरीज आते है, इसलिए स्टाफ को मरीजों को सही रूप से इलाज करने व दुर्व्यवहार ना करने की बात कही गई,