Stock Market Update : मॉरीशस स्थित विदेशी निवेशक एजेंसी एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड (Mauritius-based foreign investment agency Eriska Investment Fund) ने एक स्मॉल-कैप भारतीय कंपनी (Small cap company) सम्प्रे न्यूट्रिशन लिमिटेड (Sampre Nutritions Ltd) में भारी भरकम हिस्सेदारी खरीदी है। FII ने 15 सितंबर 2022 को बल्क डील में इस BSE-लिस्टेड कंपनी के 50,000 शेयर खरीदे हैं।
₹101 के भाव पर की खरीदारी
FII ने कंपनी के इन 50,000 शेयरों को ₹101 का भुगतान करके खरीदा। इसका मतलब है कि मॉरीशस स्थित एफआईआई ने स्मॉल-कैप कंपनी में 50.50 लाख रुपये का निवेश किया, जिसकी मौजूदा मार्केट कैप लगभग 52 करोड़ रुपये है। Sampre Nutritions Ltd का लेटेस्ट शेयर प्राइस 107.40 रुपये है।
शेयरों में बढ़ गई खरीदारी
बता दें कि इस माइक्रो-कैप कंपनी में मॉरीशस स्थित FII की हिस्सेदारी खरीदने के बारे में दलाल स्ट्रीट पर स्मॉल-कैप स्टॉक में खरीदारी बढ़ गई। गुरुवार को कारोबार के अंत में स्टॉक ने 5 प्रतिशत अपर सर्किट तक पहुंच गए। हालांकि, अगर हम बीएसई पर सैंप्रे न्यूट्रिशन के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर जाएं, तो स्टॉक पिछले चार दिनों से लगातार ऊपरी सर्किट को हिट कर रहा है।
सम्प्रे न्यूट्रिशन शेयर प्राइस हिस्ट्री
यह माइक्रो-कैप स्टॉक साल 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक में से एक है। साल-दर-तारीख (YTD) समय में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग ₹33 से बढ़कर ₹107.40 हो गया है। इस दौरान इसने 225 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसी तरह, पिछले साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹17 से बढ़कर ₹107.40 हो गया है। इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 550 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
बीएसई में सूचीबद्ध यह स्मॉल-कैप स्टॉक गुरुवार के सत्र में ₹52 करोड़ के मार्केट कैप के साथ समाप्त हुआ। गुरुवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 82,818 था, जो पिछले 20 दिनों के औसत ट्रेड वॉल्यूम 29,235 से काफी अधिक है। 2022 के इस मल्टीबैगर स्टॉक का बुक वैल्यू प्रति शेयर 23 के आसपास है और यह 31.22 के पीई मल्टीपल पर उपलब्ध है जबकि सेक्टर पीई 69 है। मल्टीबैगर स्टॉक अपने लाइफ-टाइम हाई 109.40 रुपये के स्तर के करीब है, जबकि इसका 52 -सप्ताह का निचला स्तर ₹13.80 है।