गीदम :- छत्तीसगढ़ के गीदम इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। गीदम में स्थित ऑटो पार्ट्स दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को असली के नाम पर नकली ऑयल थमाया जा रहा है।
असली की कीमतों पर बेचा जा रहा नकली ऑयल। शहर की दुकानों पर नामी कंपनियों के डुप्लीकेट सामान बेचकर लोगों को चपत लगाई जा रही है।
लगातार पुलिस को सूचना प्राप्त हो रही थी कि ऑटो पार्ट्स दुकान संचालकों के द्वारा लगातार नकली ऑयल की बिक्री की जा रही है और साथ ही पुलिस को शिकायत मिली थी
कि हाथरस में उनका ब्रांड नेम इस्तेमाल कर नकली सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।
इस को ध्यान में रखते हुए आज गीदम पुलिस ने तीन ऑटो पार्ट्स की दुकानों में दबिश देकर रंगे हाथ नकली ऑयल बेचते पकड़ा गया।जिसके बाद तीनों दुकान संचालकों के खिलाफ कॉर्पोरेट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
गीदम शहर की दुकान हारम पारा स्थित चौराहे की दुकान यशवंत ऑटो पार्ट्स संतोष साहू और उनके नजदीकी दुकान न्यू यशवंत ऑटो पार्ट्स जो उन्ही की ही बताई जा रही है पर छापा मारा गया इसके बाद टीम गीदम पुलिस इन दुकानों पर छापा मारने पहुंची।
टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। हारम पारा चौराहा पर लोगों की भीड़ जुट गई।
यहां से दोनो दुकानदारों को हिरासत में लिया गया। यशवंत ऑटो पार्ट्स के संचालक संतोष साहू के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
इनके पास से कंपनी के नाम के क्लच प्लेट, ब्रेक शू, चेन आदि सामान जब्त किया गया है।
नक्कालों की भरमार :
शहर में केवल ये दो दुकानें हीं हैं नहीं जहां नकली सामान बेचा जाता है। लगभग हर दुकान का यही हाल है।
केवल ऑटो पार्ट्स ही नहीं, बल्कि जूते, कपड़े, कॉस्मेटिक आदि में भी मशहूर ब्रांड के नाम पर लोगों को नकली सामान बेचा जा रहा है।