बिलासपुर। स्थानीय पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंड़ाफोड़ किया है, जिसकी हकीकत जानकर हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। कहा जाता है ’’कद छटाकभर की, जुबान गजभर लंबी’’। कुछ ऐसा ही इन शातिर नाबालिगों की भी हरकतें हैं, जिसने साइबर सेल को भी चैका दिया है।
इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि तीन नाबालिगों का एक गैंग है, जिन्होंने प्राॅक्सी सर्वर तैयार किया था और उसकी आईपी एड्रेस बदलकर ये लोग दूसरों का डाटा हैक कर लिया करते थे। ये तीनों इंटरनेट का इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं, जिसके चलते अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रेडिट कार्ड को हैक करने में दिक्कत नहीं होती थी।
इनकी शातिरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये तीनों लड़कियों के नाम की फर्जी आईडी बनाया करते थे और बातचीत के दौरान रिकार्डिंग टूल्स का इस्तेमाल कर पूरी बात रिकार्ड कर लिया करते थे, इसके बाद इसके जरिए ब्लैकमेलिंग किया करते थे।
बताया जा रहा है कि इन नाबालिग शातिरों के महंगे आईफोन, घडियां और अन्य महंगे शौक को पूरा होते देखा गया, तब जाकर इसके पीछे की हकीकत पर नजर डालने पर इस शातिर गिरोह का पर्दाफाश हुआ। बहरहाल इन शातिर नाबालिगों से 25 नग आईफोन, 2 लैपटाॅप, आईवाॅच सहित एक कार भी बरामद किया गया है।