बिलासपुर । Bilaspur news : स्वच्छता के अमृत महोत्सव पर शनिवार को सुबह नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने नेहरू चौक से साइकल रैली का आयोजन किया। मेयर और आयुक्त ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया।
नेहरू चौक से राजकिशोर नगर तक लोगो ने साइकल चलाकर स्वछता का संदेश दिया। शहर के सफाई और कचरे के प्रबंधन का ठेका शासन ने ठेके पर दे दी है।
दिल्ली के लायन सर्विसेज और हैदराबाद के एम एस डब्ल्यू सॉल्यूशन को इसके लिए 3 करोड़ मासिक का भुगतान किया जा रहा वही नाले नालियों की सफाई के लिए ठेके पर श्रमिक लिए गए है। जिसका 30-35 लाख मासिक भुगतान किया जा रहा है।
सफाई व्यवस्था पर निगम हर माह करीब 4 करोड़ खर्च कर रहा फिर भी शहर गन्दा है।
साइकल रैली के दौरान सड़क पर मवेशी न आये इसलिए अतिक्रमण शाखा के ठेका श्रमिकों को सुबह से मवेशी पकड़ने लगा दिया गया।