ब्रेस्ट कैंसर( cancer) पर मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल की एक रिसर्च सफल हो गई है। जिसके मुताबिक अब इसके मरीजों की जान सिर्फ 40 से 60 रुपए के एक इंजेक्शन( infection) से बचाई जा सकेगी।
Read more : Horoscope Today 17 September: इन राशि वालों को मिलेगी नौकरी में तरक्की, जानें अन्य राशियों का हाल
ब्रेस्ट या स्तन महिला के शरीर का मुख्य हिस्सा है। ब्रेस्ट का काम है कि वह अपने टिश्यू से दूध बनाए। ये टिश्यू माइक्रोस्कोपिक वेसल्स की मदद से निप्पल से जुड़े होते हैं। जब ब्रेस्ट वेसल्स में छोटे और हार्ड पार्टिकल( partical) जमने लगते हैं या फिर ब्रेस्ट के टिश्यू में छोटी गांठ बनने लगती है, इसे ही ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं।
रिसर्च के दौरान 800 मरीजों में ये इंजेक्शन दिया गया था
रिसर्च के दौरान 800 मरीजों में ये इंजेक्शन दिया गया था और 800 लोगों को नहीं दिया गया था। फिर देखा गया कि जिस ग्रुप को ये इंजेक्शन( injection) दिया गया, उनमें ठीक होने की दर 5 परसेंट तक बढ़ गई।रिसर्च से यह भी पता चला है कि कुछ महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर इस इंजेक्शन की मदद से पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
एक लाख मरीजों की जान बचाई जा सकती है
Lidocaine इंजेक्शन की मदद से हर साल दुनियाभर में कम-से-कम एक लाख मरीजों की जान बचाई जा सकती है। अक्सर सर्जरी के बाद 81% ब्रेस्ट कैंसर ठीक होते थे, लेकिन इस इंजेक्शन का इस्तेमाल करने के बाद संख्या बढ़कर 86% हो गई है।